करौली भाजयुमो के युवा सदस्य रक्तदान के लिए आगे
रक्तदान के लिए भाजयुमो आ रहा आगे





आज सामान्य चिकित्सालय ब्लड बैंक करौली में हिंडोन निवासी भारती शर्मा जो कि (फीमेल मेडिकल) में रक्त की कमी से भर्ती थी जिसका हिमोग्लोबिन तीन (3)रह गया था |
जिसे ब्लड बैंक के बड़े भाई साहब विकास शर्मा जी(L.T) के भाजयुमो के Nikhil Chaturvedi द्वारा तुरंत प्रभाव से सूचित करने पर वैभव पाल और सौरव सिकरवार वंहा पहुंचे |
रक्तवीर सौरव सिकरवार के द्वारा रक्तदान किया गया व इस मौके पर वार्ड नंबर 55 के प्रत्याशी व समाजसेवी रवि शंकर मीणा, निखिल चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे||