आज गणेश उत्सव पर करौली जिले टोडाभीम तहसील में गणेश मंदिर पर (गणेश सेवा समिति टोडाभीम ) के जरिए बनाया जाएगा ।
गणेश चतुर्थी पर - गणेश गंज बाज़ार टोडाभीम करौली से लाइव दर्शन





टोडाभीम का गणेश मंदिर पुराने समय से है। गणेश मंदिर के नाम पर ही गणेश गंज बाज़ार का नाम पड़ा है। यहां की महिमा बहुत निराली है । लोग दूर दूर से दर्शन करने यहां आते है ।
हर बार की भांति इस साल भी गणेश जी का उत्सव गणेश से समिति की तरफ से आयोजन किया जाएगा ।
इस वर्ष कोविड -19 की वजह से इस बार गणेश जी महाराज के लाइव दर्शन
YouTube Channel - Karaulians
पर होगे ।
आप सभी से अनुरोध है अधिक से अधिक दर्शनों का लाभ ले ।
दर्शन का समय दोपहर 12.00 और शाम 7 बजे होगा